Sarkari Naukri: ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, UPSC ने 230 पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:09 PM (IST)

यूपी डेक्स: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे देश भर के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दअरसल, यूपीएससी ने ईपीएफओ में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) और एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के कुल 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपनी योग्याता के आधार पर आवेदन कर सकते है।
योग्यता
ईपीएफओ असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर और एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। अगर अभ्यर्थियों के पास लॉ, मैनेजमेंट या अकाउंटिंग में एडिशनल क्वालिफिकेशन है तो उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है।
अभ्यर्थी की उम्र सीमा
EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष रखी गई है। जब कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आप को बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने ईपीएफओ भर्ती प्रक्रिया 2025 के तहत कुल 230 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर और एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर जैसे बड़े पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री के अंतर्गत सरकारी नौकरी दी जाएगी। देशभर के योग्य अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी मिलेगी इसमें न केवल अच्छी सैलरी मिलती है, बल्कि केंद्र सरकार के कर्मचारी होने के नाते अन्य सुविधाएं और प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी मानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप के पास भी एक मौका जिससे एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।