बेसिक शिक्षा मंत्री की चेतावनी, कहा-फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में किसी को बक्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 09:58 AM (IST)

सिद्धार्थनगर: प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने फर्जी टीचरों के लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि प्रदेश में 4 हजार फर्जी शिक्षक कार्य कर रहे हैं। अगर फर्जी शिक्षक भर्ती में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका पाई जाती हैं तो उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। फर्जी भर्ती को लेकर एसटीएफ अपना काम कर रही है। 

शिक्षा मंत्री बुधवार को सिद्धार्थनगर जि़ले के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। आपको बताते चलें कि इस वक्त प्रदेश में फर्जी शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। सिद्धार्थनगर जि़ले में भी करीब 400 शिक्षक रडार पर हैं। जिनमें से 90 फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर जेल भेजा जा चुका है।

Ajay kumar