सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सतीश महाना, 1151 जोड़ों को देंगे आशीर्वाद

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 11:20 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना 1 नवंबर को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसके चलते बुधवार रात को नुमाइश ग्राउण्ड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। जिसके चलते डीएम ने अधिकारियों को नुमाइश ग्राउण्ड का जायजा कराया।

इस बारे में डीएम राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नवंबर गुरूवार को जनपद में 455 मुस्लिम, 374 अनुसूचित जाति, 292 ओबीसी और 30 सामान्य जाति की युवतियों का विवाह उनके रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नवदंपत्तियों को किताबें, पायल, घड़ी आदि भेट किए जाऐंगे। पंडाल में 36 मंडप बनाए गए हैं और 24 निकाह स्थान बनाए गए हैं। डीएम ने साफ-सफाई और पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया कि कन्या के दांपत्य जीवन में खुशहाली और गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि 20 हजार रुपयें दिए जाएंगे।
 

Tamanna Bhardwaj