अब सऊदी अरब से पति ने SMS के जरिए पत्नी को दिया '3 तलाक'

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 09:42 AM (IST)

सुल्तानपुर(उप्र): एक तरफ मोदी सरकार 3 तलाक पर काबू पाने के लिए बिल लाना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसका विरोध कर रहा है, जिसकी सजा मुस्लिम महिलाओं को भुगतनी पड़ रही है। इस बीच ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सऊदी अरब में काम करने वाले नंदौली के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को SMS के जरिए 3 तलाक दे दिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली है। पीड़िता ने कहा कि मेरे ससुरालवाले मुझे गाड़ी के लिए प्रताड़ित करते थे, मेरे पति भी मेरे साथ बुरा बर्ताव करते हैं। आगे पीड़िता ने कहा कि मुझे एक मेसेज मिला, जिसमें उन्होंने मुझे तलाक दे दिया है। पीड़िता ने कहा कि मेरा एक बेटा भी है। यह मेरा घर है और मैं यहां से नहीं जाऊंगी।

पीड़िता के पिता का कहना है कि पिछले 2 साल से यह सब चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के ससुराल वालों का भी बर्ताव कभी अच्छा नहीं रहा है। एक दिन उसे उसके ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि फिर एक दिन उसके पति ने एसएमएस के जरिए तलाक दे दिया। हमने पुलिस को सूचित नहीं किया है।