वीर सावरकर का अपमान या राजनीतिक बयान? राहुल गांधी ने खटखटाया SC का दरवाजा... अब मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किलें?

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 08:31 AM (IST)

Lucknow News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, जिसमें विनायक दामोदर सावरकर के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के मामले में गांधी के खिलाफ जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ शुक्रवार को यानी आज (25 अप्रैल) मामले की सुनवाई करेगी।

सावरकर पर टिप्पणी का मामला 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, मानहानि का यह मामला 17 नवंबर, 2022 को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक रैली में गांधी द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणियों से उपजा है। उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 4 अप्रैल को कहा था कि गांधी सत्र न्यायालय के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दायर कर सकते हैं, जिससे इस स्तर पर उच्च न्यायालय का हस्तक्षेप अनावश्यक हो जाता है।

राहुल पर सावरकर को बदनाम करने का आरोप, कोर्ट समन को SC में दी चुनौती
बताया जा रहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने अपने खिलाफ जारी कार्यवाही को चुनौती देते हुए मामले में उन्हें तलब करने के अधीनस्थ न्यायालय के फैसले को चुनौती दी। अधिवक्ता नृपेंद्र पांडे ने रैली के दौरान गांधी पर जानबूझकर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गांधी की टिप्पणी सावरकर को बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static