कुर्बानी से बेहतर किसी की जान बचाना: रिजवी

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 02:09 PM (IST)

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मुसलमानो से अपील की है कि कोरोना संकटकाल के मद्देनजर कुर्बानी पर खर्च किये जाने वाले पैसों को किसी की जिंदगी महफूज करने में लगायें।

रिजवी ने गुरूवार को कहा कि कुर्बानी के लिये लोगबाग पांच हजार रूपये से लेकर लाखों रूपये तक के बकरे और अन्य जानवर खरीदते हैं। कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों का जीवन दांव पर है। लोग मर रहे हैं। मुनासिब होगा कि लोग कुर्बानी के लिये खर्च की जाने वाली रकम को जिंदगियों को बचाने में लगायें। यही खुदा की सच्ची इबादत भी होगी।       

उन्होने कहा कि लोग प्रधानमंत्री राहत कोष अथवा अपने अपने राज्यों में मुख्यमंत्री राहत कोष में यह रकम दान दे सकते है जिससे लोगों को अच्छा इलाज और दवाइयां मिलेंगी और उनका जीवन बचाया जा सकेगा। शिया नेता ने कहा कि एक अगस्त को बकरीद के पावन पर्व पर लोगबाग नमाज घर पर ही अता करें अथवा सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुये उन मस्जिदों में जाये जहां सीमित संख्या में नमाज पढ़ने की इजाजत दी गयी हो। वहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये खुदा की इबादत करें।

Ajay kumar