सावित्री बाई फुले ने PM मोदी को बताया ड्रामेबाज, एयर स्ट्राइक के जांच की उठाई मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 06:43 PM (IST)

बहराइचः बीेजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एयर स्ट्राइक की विश्व स्तरीय जांच की मांग की है।

सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ड्रामेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार नौटंकीबाज ड्रामेबाज है। जनता की सहानुभूति और वोट पाने के लिए नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार चोर है। जो देश से करोड़ों रुपए लेकर भाग रहे हैं या भागने की फिराक में हैं, यह उनके हिस्सेदार हैं।

विधायक-सांसद के बीच मारपीट के मामले में सावित्री बाई फुले ने कहा कि यह कोई नई घटना नहीं है। बल्कि यही भाजपा का कल्चर है। सत्ता के मद में चूर नेता कुछ भी करने पर आतुर हो जाते हैं।
 

Tamanna Bhardwaj