बीजेपी सरकार में दलितों-अल्पसंख्यको का हो रहा उत्पीड़नः सावित्री बाई फूले

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 06:18 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाली सावित्री बाई फूले ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार में दलितों-अल्पसंख्यको का उत्पीड़न हो रहा है । उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में दलितों का उत्पीड़न किया गया है।

इस दौरान 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फूले ने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो बीजेपी कोई न कोई प्रलोभन देकर वोट लेने का प्रयास करती है। बीजेपी अगर वास्तविक रूप से अनुसूचित जाति की हितैषी है तो उन्हें आरक्षण का कोटा बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि  बीजेपी को दलित पिछड़ा आदिवासियों की नहीं बल्कि वोट की चिंता है।

सावित्री बाई ने कहा कि बीजेपी तिगड़म की सरकार है। भारत की जनता में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि जब तक ईवीएम नहीं हटाया जाएगा तब तक देश को विश्वास नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 6 दिसम्बर से बीजेपी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा,जो समाज को जगाने का काम करेगा।

 

Ruby