‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं…’ गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी का अभियान, दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास की दुकानों पर लगाए पोस्टर
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:04 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): सावन मास के पहले सोमवार के पावन अवसर पर गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास हिंदू युवा वाहिनी ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के आसपास स्थित खाने-पीने की दुकानों पर "गर्व से कहो हम हिंदू हैं" के पोस्टर लगाए। यह अभियान कावड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं में कथित तौर पर अशुद्धता फैलाने की घटनाओं के विरोध में शुरू किया गया है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि यह अभियान कावड़ मार्ग पर कावड़ियों के साथ हो रही कथित धार्मिक अपवित्रता को रोकने के लिए शुरू किया गया है। उनके अनुसार, कुछ विशेष समुदाय के लोग खाने-पीने की वस्तुओं में थूक, पेशाब आदि मिलाकर कावड़ियों का धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने और हिंदू धर्म की शुद्धता और सम्मान को बनाए रखने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने यह कदम उठाया है।
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास और दिल्ली-हरिद्वार कावड़ मार्ग पर स्थित ढाबों, रेस्तरां और जूस कॉर्नर जैसी दुकानों पर पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों पर "गर्व से कहो हम हिंदू हैं" का नारा लिखा गया है, साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी छपी है। इसके अलावा, कुछ दुकानों पर हिंदू धर्म से जुड़े झंडे भी लगाए गए हैं ताकि दुकानों की धार्मिक पहचान स्पष्ट हो सके।