वेब सीरीज Mirzapur के निर्माता व निर्देशक को SC का नोटिस, 8 मार्च को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः  उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिले को लेकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर पेश करने पर वेब सीरीज मीरजापुर के निर्माता और निर्देशक समेत तमाम लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेज कर जवाब मांगा है । जिले के मूल निवासी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है ।

बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज में जनपद की धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन को दर किनार कर जो दर्शाया गया है उससे जन मानस को आघात पहुंचा है । जिले को माफिआयों का शहर बना कर दिखाया गया है । जबकि अशोक स्तम्भ पत्थर इस जिले से निकाला गया। 18 वीं शताब्दी में यह जिला विश्व का प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहा है । जिले के पत्थर, पीतल बर्तन उद्योग को दर किनार कर असलहों का बाज़ार दिखाया गया है ।

आगे बता दें कि जनपद वासियों को असभ्य और माफिया दर्शाने से जिले के लोगों के प्रति नजरिया बदलने से उनकी नौकरी और सामाजिक जीवन में असर पड़ा है । अब पार्ट थ्री की शूटिंग की जा रही है । सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल होने के बाद उसी दिन संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया है । सुनवाई के लिए आठ मार्च की तारीख तय किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static