SC-ST आरक्षण बिल पास, कार्रवाई में बाधा डालने पर कांग्रेस पर फूटा मायावती का गुस्सा

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 11:36 AM (IST)

लखनऊः राज्यसभा में एससी-एसटी आरक्षण को 10 वर्ष बढ़ाने वाला 126वां संशोधन बिल पास हो गया है। उच्च सदन में बिल पारित करने के दौरान बाधा डालने पर मायावती का कांग्रेस पर गुस्सा फूटा है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस की ये हरकत दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि संविधान के 126वें संशोधन बिल में एससी-एसटी आरक्षण को 10 वर्ष बढ़ाने की व्यवस्था है, जिसके राज्यसभा में पारित होने में बाधा डालकर कांग्रेस ने अपनी दलित विरोधी सोच का परिचय दिया है। हालांकि सभापति की आग्रह पर वे सदन में वापस आए और तब विलम्ब से यह बिल पास हो पाया।

Tamanna Bhardwaj