PNB बैंक के सफाई कर्मियों की भर्ती में घोटाला, 40 साल वालों को 23 का बनाकर दे दी नौकरी

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 12:01 PM (IST)

बरेली: पंजाब नैशनल बैंक के सफाई कर्मियों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगा है। आरोप है कि 40-50 साल के लोगों को 23-25 साल का बनाकर भर्तियां की गई हैं। 39 में से 30 लोगों की भर्ती फर्जी कागजातों के आधार पर की गई है। ये भर्तियां पीएनबी लखाही, लखीमपुर खीरी, पीएनबी गोला, लखीमपुर खीरी, पीएनबी बिल्सी, बदायूं, पीएनबी बिलसंडा, पीलीभीत, पीएनबी संडीला, हरदोई व पीएनबी तिलहर, शाहजहांपुर शाखाओं में की गई हैं।

इस संबंध में कुछ लोगों की तरफ से बैंक के चेयरमैन को भेजे शिकायती पत्र में कहा गया है कि मंडल कार्यालय ने 31 जनवरी 2017 को चपरासी और सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इसका विज्ञापन भी समाचार पत्र में निकला था। चपरासी की भर्ती तो निरस्त कर दी गई मगर बाद में 39 सफाई कर्मचारियों की गुपचुप तरह से भर्ती कर ली गई।

आरोप है कि जनवरी को पीएनबी एचआर डिपार्टमैंट के एक बड़े अधिकारी रिटायर हो रहे थे। उन्होंने एआईबीईए के नेता अरविंद रस्तोगी और निवर्तमान सर्कल हैड के करीबी वरिष्ठ प्रबंधक के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है। इसके लिए 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक लिए गए।

Anil Kapoor