UP लोक निर्माण विभाग में 50 करोड़ का घोटाला आया सामने, CM योगी कर सकते हैं बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 06:41 PM (IST)

लखनऊः यूपी के लोक निर्माण विभाग में 50 करोड़ का घोटाला सामने आया है। इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद योगी सरकार इसमें लिप्त अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। जिसके चलते अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस मामले की गोपनीय रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी जाएगी।

बताया जा रहा है कि 200 से अधिक सड़कों के निर्माण में अफसरों की मिली भगत से यह घोटाला किया। बस्ती और देवरिया जिले में विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने बिना सड़क के निर्माण कराए। कागजों पर पूरी सड़कों का निर्माण दिखा दिया गया। वहीं, 600 सप्लाई ऑर्डर कर बिना काम कराए 6 करोड़ रुपये का भुगतान निकाल लिया, जबकि सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के नाम पर मद को बदल दिया गया।

इस घोटले में 16 जूनियर इंजीनियर, दो सहायक अभियंता, तत्कालीन अधिशासी अभियंता और अकाउंटेंट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी इन भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static