बच्चों को स्कूलों में बांटे गए घटिया स्कूल बैग और जूते, कुछ ही महीनों में फटे

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 12:42 PM (IST)

इलाहाबादः योगी सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश में छात्रों को बांटे गए स्कूल बैग और जूते घटिया किस्म के निकले। दरअसल दिए गए स्कूल बैग और जूते कुछ महीनों में ही बुरी तरह फटने लगे हैं। स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों से मिली जानकारी से अनुमान लगाएं तो अब तक 25 फीसदी यानी 39 लाख से अधिक छात्रों के बैग और जूते फट चुके हैं।

बता दें कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक छात्रों को स्कूल बैग और जूते-मोजे दिए थे। एक निजी चैनल ने जब सर्वे किया तो पाया कि अधिकतर स्कूलों में 25 फीसदी से अधिक छात्रों के स्कूल बैग और जूते फट चुके हैं। जिसकी वजह से छात्र या तो इन्हें सिलकर इस्तेमाल कर रहे हैं या दूसरे बैग और जूते-चप्पल पहन कर आ रहे हैं। स्कूल बैग फटने से उन छात्रों को और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें इस साल बैग नहीं दिया जाना। विभाग ने इस साल सिर्फ उन्हीं छात्रों को बैग देने का फैसला किया हुआ है, जिन्हें पहले बैग नहीं मिला। 
 

Punjab Kesari