स्कूली बच्चों ने विदेशी पर्यटकों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 07:03 PM (IST)

इलाहाबादः आज पूरा देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है ऐसे में पूरे देश प्रदेश में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। संगम नगरी इलाहाबाद में भी स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इलाहाबाद के नैनी स्तिथ विजडम प्ले वे किड्स सेंटर के छोटे-छोटे बच्चों ने गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। बच्चे देश भक्ति गानों के साथ-साथ फिल्मी गानों पर जमकर थिरकते नजर आए।

इस मौके पर देश के मशहूर क्रिया योग आश्रम के महंत योगी सत्यम महाराज बतौर मुख्य अतिथि थे। सबसे पहले झंडा रोहण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद बच्चों की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम पेश हुए। कार्यक्रम में खास बात यह थी कि बच्चों के परिजनों के साथ-साथ योगी सत्यम महाराज के साथ आए सैकड़ों की तादाद में विदेशी पर्यटकों ने भी इस कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

3 साल से 6 साल तक के बच्चों ने ऐसे प्रस्तुति पेश की सभी लोग दांतो तले उंगली दबा लिए। योगी सत्यम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और सभी से एकता और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही धर्म है, वह है इंसानियत का। साथ ही उन्होंने सभी लोगों को योगा करने की अपील की।