सहारनपुर में कांवड यात्रा के मद्देनजर 30 जुलाई तक स्कूल बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 06:43 PM (IST)

 

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में श्रावण माह की शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक के लिए चल रही कांवड यात्रा की भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के निर्देश पर 25 से 30 जुलाई तक जिले के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दुबे ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर कांवडियों के अत्यधिक संख्या में सहारनपुर से गुजरने के कारण कांवड मार्गों पर पड़ने वाले सभी स्कूल कालेज एवं अन्य शैक्षिक संस्थान 25 से 30 जुलाई तक बन्द रहेगे। उन्होंने बताया परीषदीय स्कूल, मान्यता प्राप्त स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बन्द रखने के निर्देश दिये गये हैं।

गौरतलब है कि अग्रेंजी माध्यम स्कूल जो कावड़ मार्गों पर नहीं आते उन स्कूलों को बन्द रखने के स्पष्ट निर्देश नहीं दिये गये जबकि इन स्कूलों में पढने वाले बच्चे स्कूल बसों द्वारा स्कूल पहुँच ते है ये स्कूल बसे कांवड मार्गों से गुजरती हुई बच्चों को स्कूल पहुंचाती है । कांवड मार्ग बन्द कर दिये गये है, तो बच्चे आखिर स्कूल पहुंचेगे कैसे।



 

Tamanna Bhardwaj