School Reopening News: UP में सोमवार से नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, ये है वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 11:00 AM (IST)

लखनऊः केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ अनलॉक 4 (Unlock 4) की गाइडलाइंस (Guidelines) के तहत 21 सितंबर (21 September) से स्कूल और कॉलेज (School and college) को खोलने की अनुमति दी है, जिसमें 9वीं से 12वीं क्लास (Class) तक के बच्चों के लिए छूट दी गई थी, लेकिन कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के चलते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोमवार (Monday) से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को खोलना संभव नहीं है। इसलिए इसे बंद रखने का ही फैसला किया गया है। इतना ही नहीं इससे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) ने भी 21 सितंबर से प्रदेश में स्कूलों के खोले जाने पर असमर्थता जताई थी।

Tamanna Bhardwaj