UP में स्कूल प्रबंधक बना हैवान! छात्रा को बेरहमी से पीटा, मुंह पर मारा लोटा, कान-नाक से निकला खून... अस्पताल में करानी पड़ी भर्ती, रूह कंपा देगी बर्बरता
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 05:25 PM (IST)
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से स्कूल प्रबंधक की बर्बरता का रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को इस कदर पीटा कि उसके कान और नाक से खून बहने लगा। छात्रा की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो दो चोटी बनाकर नहीं आई थी। छात्रा के परिजन जब शिकायत करने पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधक ने उनसे भी अभद्रता की।
पूरा मामला जिले के थाना सैंया क्षेत्र स्थित पंडित मूंगा राम बाबूजी इंटर कॉलेज का है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीमार होने की वजह से छात्रा स्कूल में केवल एक ही चोटी बनाकर पहुंची थी। इसी बात पर आगबबूला स्कूल प्रबंधक भगवान शर्मा ने उसे बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि छात्रा के मुंह पर लोटा मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी नाक-कान से खून निकलने लगा। स्थिति बिगड़ने पर छात्रा को तत्काल एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की ओर से कथित तौर पर उनके साथ हाथापाई की गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। पीड़िता ने रो-रोकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की पूरी कहानी बताई है।
UP Desk : ही-मैन कहलाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार, 3 दिसंबर को हरिद्वार की हर की पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गईं। विसर्जन के बाद अब उनकी संपत्ति को लेकर नए दावे सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र ने अपनी करोड़ों की पुश्तैनी संपत्ति न तो सनी-बॉबी देओल को सौंपी और न ही हेमा मालिनी की बेटियों ईशा व अहाना को। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह जायदाद उन लोगों को दी, जिन्हें वे इसका वास्तविक हकदार मानते थे ..... पढ़ें पूरी खबर.....

