उर्दू शिक्षक ने सुनाया नमस्‍ते नहीं सलाम करने का फरमान, नाराज परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 04:16 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में शिक्षक के नमस्ते नहीं सलाम करने के फरमान से नाराज परिजनों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्कूल में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची प्रिंसिपल ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। 

मामला विकास खंड संडीला के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर का है। आरोप है कि उर्दू शिक्षक मो. इश्तियाक खान ने छात्रों पर नमस्ते नहीं सलाम करने का दबाव बनाया। बच्चों ने यह बात परिजनों को बताई, जिसपर परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। उर्दू शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई कराई जा रही है। 

Deepika Rajput