स्कूल में छात्राओं को कपड़े बदलते देख रहा था टीचर, गुस्साए परिजनों ने की जमकर पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 04:58 PM (IST)

हाथरस(उप्र): जिले की तहसील सिकन्दराराऊ के हसायन के पायदपुर के एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं से कथित छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक की पिटाई की गई तथा उसे निलंबित भी कर दिया गया।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह स्कूल कक्षा 8 तक का है। मंगलवार को स्कूल की छात्राओं को ड्रेस बांटी जा रही थी। छात्राओं ने ड्रेस छोटी-बड़ी होने की शिकायत हेडमास्टर से की थी, हेडमास्टर ने अध्यापकों से कहा कि छात्राओं को ड्रेस आपस में बदल कर दे दें। इस बात को लेकर शिक्षक ओमेन्द्र ने एक कमरे में छात्राओं को कपड़े बदलने को कहा जिसकी खिड़की खुली थी। छात्राओं ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि वह उन्हें कपड़े बदलते देख रहे थे।

इस घटना की सूचना छात्राओं ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद गांव के लगभग एक दर्जन अभिभावन स्कूल आ गए और उन्होंने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इसकी सूचना हाथरस के बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश्चन्द्र को दे दी गई। हरीश्चन्द्र ने दोपहर को स्कूल पहुंचकर पूरी जानकारी प्राप्त की तथा घटना सही पाए जाने पर शिक्षक ओमेन्द्र सिंह को निलम्बित करने के आदेश दे दिए।

Anil Kapoor