UP में 7 महीने से बंद स्कूल आज से 2 पालियों में खुले, जानें जरूरी दिशा-निर्देश?

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 01:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण पिछले सात महीने से बंद कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल आज से दो पालियों में खुल गए। कोरोना के कारण राज्य के सभी स्कूल 13 मार्च को बंद कर दिये गए थे। गाइडलाइन के अनुसार कक्षा नौ और दस के क्लास सुबह 8 बजकर 50 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक तथा 11 और 12 की कक्षा 12 बजकर 20 मिनट से 3 बज कर बीस मिनट तक चलेगी।

विधार्थी मां बाप की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन कक्षा पहले की तरह ही चलती रहेगी। गाजियाबाद के एक निजी स्कूल के प्रबन्धक ने कहा कि उन्होंने एक कक्षा में बीस छात्रों को ही अनुमति दी है। कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है। उन छात्रों को ही क्लास में आने की अनुमति दी गई है जिनके अभिभावकों ने इसकी स्वीकृति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static