अन्नदाताओं के लिए लगेगी पाठशाला, कृषि व्यापार के सिखाए जाएंगे गुर

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 02:10 PM (IST)

बलरामपुरः केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने के लिए चलायी जा रही कृषक शिक्षा प्रणाली के तहत उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 140 गांवों में किसानों को कृषि व्यापार विकास के गुर सिखाए जाएंगे।  

कृषि निदेशक राम बच्चन राम ने बताया कि जिले के तुलसीपुर उतरौला और सदर तहसील क्षेत्रों के 140 चयनित गांवों को 2 चरणों में सत्तर मास्टर ट्रेनरों द्वारा आगामी 21 से 27 जून के मध्य तीन तीन दिवसीय पाठशालाएं लगाकर कृषकों को आय दुगुनी करने, फसल चक्र के सिद्धांत, फसल प्रजातियों का चयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,कृषि रक्षा सिंचाई, जल प्रबंधन फसल प्रजातियों का चयन समेत अन्य कृषि योग्य कार्य से स्वावलंबी बनकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां और तरीके किसानों को सिखाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों विशेषज्ञों द्वारा 70 तकनीकी सहायकों ब्लाक टेक्निकल मैनेजर और सहायक तकनीकी प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया गया है।   
 

Ruby