UP में आज से खुलेंगे स्कूल, दो शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 09:09 AM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी मॉडल से कंट्रोल हुए खतरनाक कोरोना वायरस से राहत बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने आज 16 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान किया था। जिसके तहत आज से यूपी के 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्कूल और कोचिंग इंस्टीट्टयूट्स खुल जाएंगे और दो शिफ्ट में कक्षाएं चलेंगी।

बता दें कि प्रदेश में चार महीने बाद स्कूल खुल रहे हैं। वहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए 50 प्रतिशत छात्रों के साथ दो शिफ्ट में स्कूल खुलेंगे। ऐसे में विद्यालयों के कैंपस में सैनिटाइजेशन व सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने का पोस्टर चस्पाया गया है।

Content Writer

Moulshree Tripathi