Agra: राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और पुलिस में धक्का-मुक्की, VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:01 PM (IST)

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और पुलिस आमने-सामने आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुमन और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होती हुई साफ दिखाई दे रही है।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सांसद रामजीलाल सुमन अपने समर्थकों के साथ खंदौली क्षेत्र के बिजौली गांव जा रहे थे। कुछ दिनों पहले इस गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। सांसद का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। इसी को लेकर सांसद और पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई।
PunjabKesari
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सांसद सुमन को अपने समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों से बहस करते और धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सांसद के घर के बाहर का है।
PunjabKesari
सियासी रंग चढ़ा मामला
सांसद सुमन का कहना है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा और केवल एक पक्ष पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद से इलाके में सियासी हलचल तेज हो गई है और वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static