स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए मूर्तिकार ने की पहल, बनाया ‘ PM मोदी घड़ा’
punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 02:19 PM (IST)

कानपुरः लद्दाख में चीन के साथ हुए झड़प में 20 वीरों के शहीद होने पर देशभर में ड्रैगन के खिलाफ लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। ऐसे में एक तरफ जहां चीनी सामान का आम जनता खुलकर बहिष्कार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्वदेशी अपनाने की होड़ मची हुई है। स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को बनाने के लिए एक उत्तर प्रदेश कानपुर के एक मूर्तिकार ने पहल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए निराला नगर के मूर्तिकार रिंकू ने उनके मुखौटे वाले मिट्टी के घड़े बनाना शुरू कर दिया। जैसे ही उसने अपनी दुकान के बाहर इन घड़ों को लगाया तो लोगों में इस घड़े को लेने की होड़ लग गयी है।
मूर्तिकार रिंकू ने बताया कि पीएम मोदी ने कोरोना काल में लोगों को फ्रिज का ठंडा पानी न पीने की अपील की है। जिसको देखते हुए उसने मिट्टी के पीएम मोदी के चेहरे वाले घड़े बनाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद से ऐसे घड़ों को खरीदने वालों की तादात भी बढ़ गई है। जिसके चलते उसके मुनाफे में भी काफी तेजी आई है। उसने बताया कि पहले प्रतिदिन 2 से 4 घड़े बिकते थे मगर अब हर रोज 10 से 15 घड़े बिकने लगे हैं।