बालू ले जा रहे लोगों को गश्त के दौरान SDM ने पकड़ा, दिए कार्रवाई के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 02:18 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश में अवैध खनन पर रोक के बावजूद भी खनन माफियों का धंधा जोरों पर है। ताजा मामला जालौन का है, जहां एसडीएम ने ट्रकों से बालू ले जा रहे लोगों को गश्त के दौरान पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उनके पास कागजात न होने पर एसडीएम ने तीनों ट्रकों को थाने में रुकवा दिया है। इसके बाद से ही एसडीएम ने अधिकारियों को खनन माफियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दरअसल जिलों में बालू का अवैध खनन कर बेचा जा रहा है। इसी कारण एसडीएम सतीशचंद्र गश्त पर निकले, जहां उन्हें मध्य प्रदेश से सीतापुर ले जा रहे तीन ट्रकों पर बालू लदा मिला। एसडीएम ने जब कागज दिखाने की बात कही तो उनके पास संबंधित उचित कागज मौजूद नहीं थे।

जिसके बाद एसडीएम ने कालपी इलाके के कदौरा थाने में ट्रकों को रुकवा लिया। इसके बाद जिले के खनिज अधिकारी व आरटीओ को बुलाकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस कार्रवाई के बाद से जिले के अवैध खनन माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल है।