SDM ज्योति मौर्य केस से पतियों में खौफ! पत्नी की रुकवाई पढ़ाई, मजबूरन थाने पहुंची पत्नी

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 05:46 PM (IST)

प्रयागराज/ बक्सर, SDM Jyoti Maurya: प्रयागराज की ज्योति मौर्य का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस मामले के सामने आते ही देश भर में कई पुरुष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं पत्नियों को शक की नजरों से देखने लगे हैं। ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले में भी सामने आया है। जहां एक पति ने प्रयागराज में रहकर प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए बीपीएससी की तैयारी कर रही अपनी पत्नी को वापस गांव बुला लिया है। जिसके चलते पत्नी को मजबूरी में वापस आना पड़ा। जिसके बाद उसने थाने में पहुंच कर पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।
PunjabKesari
मामला बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव का है। यहां के निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी वर्ष 2010 में खूश्‍बू सिंह हुई थी, उसी वक्त से उनकी पत्नी को वे प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी करा रहे थे, लेकिन पिछले दिनों ज्योति मौर्य केस के बाद उनके पति आलोक मौर्या की हालत देखकर पिंटू सिंह भी डर गया कि कहीं उसकी पत्‍नी भी अफसर बनने के बाद कहीं उसे छोड़ न दे जिसके बाद उसने सख्त कदम उठाया और पत्नी को वापस बुला लिया है। पत्‍नी खूश्‍बू की मानें तो पिंटू ने उसे कोचिंग के लिए पैसे तक देने से इंकार कर दिया, जिसकी वजह से उसे थाने आना पड़ा, हालांकि यहां आने से पहले उसने अपने पति को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने उसकी कोई बात नहीं सुनी। 
PunjabKesari
ऐसे में पत्नी खूश्‍बू सिंह ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह उसके पति पिंटू सिंह को समझाए। खूश्‍बू ने थानाध्‍यक्ष से कहा कि साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी। मैं बेवफा नहीं हूं। मेरे पति को समझाओ कि मेरी कोचिंग न छुड़वाएं। सभी बीबियां ऐसा नहीं कर सकतीं। ऐसे में पत्‍नी की शिकायत के बाद थानाध्‍यक्ष ने उसके पति पिंटू सिंह को समझाया कि हर पत्नी एक जैसी नहीं होती, लेकिन पति उसकी बात मानने को तैयार नहीं, पत्नी भी बार-बार यह कह रही है कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पत्नी ने कोई गलत कदम उठा लिया, तो देश की और पत्नियां भी ऐसा ही करेंगी। उधर पति का कहना है कि वह अपनी पत्‍नी से बहुत प्‍यार करता है। ऐसे में वह ऐसा नहीं चाहता कि अफसर बनने के बाद उसकी बीवी भी उसे छोड़कर चली जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static