विवादित जमीनी पर चल रहे निर्माण को रुकवाने गए SDM ने खोया आपा, पीड़ित को जड़े कई थप्पड़

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 03:35 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में गरीबों को न्याय दिलाने की बात करे लेकिन अधिकारियों पर सीएम योगी के निर्देश और कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है। ऐसा ही ताजा मामला अम्बेडकर नगर से आया है। जहां पर जमीनी विवाद पर  चल रहे निर्माण को रुकवाने के लिए गए थे। इस दौरान जलालपुर के एसडीएम मोहनलाल गुप्ता पीड़ित पक्ष की बात सुनने के बजाय अपना आपा खो बैठे और युवक की  थप्पड़ो से जमक पिटाई कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे डंडे से पीट डाला। वहीं पास में खड़े एक युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक जलालपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज गांव में विवादित जमीन पर निर्माण चल रहा था। जिससे रुकवाने के लिए एसडीएम जलालपुर मोहनलाल गुप्ता पहुंचे थे। पीड़ित मो. अब्बास पुत्र जररार हुसैन  की बात सुनने के बजाया उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। वहीं कानून को हाथ में लेते हुए मजदूरों की भी डंडे से पिटाई कर दी। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर जब कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे है तो फिर गरीब को आखिर कैसे न्याय मिलगा। आखिर एसडीएम को पीड़ित को मारने का अधिकार दिया है। ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। 

Content Writer

Ramkesh