पर्यावरण विभाग की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में प्रदूषण फैलाने वाली 5 फैक्टरियां सील

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 02:41 PM (IST)

सहारनपुर: पर्यावरण पदूषित कर रही शहर की 5 फैक्ट्रियों को आज उप जिलाधिकारी सदर ने प्रदूषण विभाग के साथ विरोध के बाद भी सील कर दिया। सुबह ही एसडीएम सदर की गाड़ी मय फोर्स के शहर के खाताखेड़ी में अनियमित रूप से चल रही फैक्ट्री हासिम मैटल, जींस डाइंग प्लांट आफ शाहिल खाता खेड़ी, जींस डाइंग प्लांट आफ आबिद खाताखेड़ी, जींस डाइंग प्लांट आफ मुलफाम करोलबाग खाताखेड़ी और डाइंग प्लांट आफ शाजिद कलसिया रोड को काफी विरोध के बावजूद सील कर दिया।

उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने बताया कि प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी जेबी सिंह की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गई है। शहर में पर्यावरण विभाग का मानक पूरा न करने पर सभी फैक्ट्रियां सील की जाएंगी और सील की अवधि में उनकी चेकिंग भी होती रहेगी।

Anil Kapoor