निकाय चुनाव का दूसरा चरणः बीजेपी प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 11:49 AM (IST)

वाराणसीः यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान सुबह 7.30 बजे से ही जारी है। हालांकि कई-कई वार्डों पर ईवीएम मशीन खराब होने के चलते मतदान स्थगित हो गया है। वहीं इसी बीच यहां से बीजेपी मेयर प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है।  

दरअसल जिले में बीजेपी मेयर प्रत्याशी मृदुला जायसवाल द्वारा अाचार संहिता का उल्लंघन मामला प्रकाश में है। आरोप है कि प्रत्याशी वोट डालने के बाद बीजेपी का दुपट्टा औड़कर पोलिंग बुथ से बाहर निकली। बता दें चौखम्भा स्थित अग्रसेन महाजनी बूथ पर मेयर उम्मीदवार पहुंची थीं। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी प्रत्याशी मृदुला जायसवाल को चेतावनी दी है।

इन जिलों में हो रहा मतदान 
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद समेत मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, देवरिया, बलिया, भदोही जिले शामिल हैं।

कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भी कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।