CAA से बढ़ते बवाल को देख UP के सभी जिलों में धारा 144 लागू

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 04:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छात्रों ने बवाल करना शुरू कर दिया, जिसको लेकर एएमयू में प्रशासन ने 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं एक तरफ लखनऊ में भी सोमवार को नदवा कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद अलीगढ़ और सहारनपुर में प्रशासन ने बवाल की आशंका जाहिर करते हुए इंटरनेट पर बैन लगा दिया है। वहीं बवाल इतना उग्र था कि धारा 144 लागू कर दिया गया।

बता दें कि सीएए के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार शाम को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतर आए। इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। वहीं पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद देर रात तक अलीगढ़ और सहारनपुर में जिला प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का आदेश सुना दिया। वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि लगातार बवाल बढ़ता देख अब यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

Ajay kumar