कासगंज: मुस्लिम संगठनों के ''भारत बंद'' के वायरल मैसेज के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 06:03 PM (IST)

कासगंज: भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान और कानपुर में हुई हिंसा के बाद सम्पूर्ण यूपी के साथ-साथ कासगंज में भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी दिखी। हालांकि लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जिलों से नमाज के बाद नारेबाजी की सूचना है। वहीं आज जुमे की नमाज से पहले कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और संदिग्ध जगहों की ड्रोन से निगरानी करायी गयी।

बता दें कि पैगम्बर मुहम्मद के बारे में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा दिये गए बयान से मुस्लिम समुदाय में खासा आक्रोश है, इसी बीच आज जुमे की नमाज के दिन भारत बंद की सुगबुगाहट से ही पुलिस के कान खड़े हो गए। एसपी कासगंज ने बताया कि जनपद में अभी तक पूर्ण शांति है, पूरे जनपद को 17 जोन में बांटा गया है, प्रत्येक शहर में संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी पैनी नजर बनाए हुए हैं।इसके अलावा जनपद की साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है, पुलिस सोशल मीडिया पर होने वाली प्रत्येक हलचल पर निगाह गढ़ाए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static