कोरोना व पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने की बैठक, 24 अप्रैल से भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से होगा सील

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 12:18 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः कोरोना संकट लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव भी सर पर है। ऐसे में प्रशासन व सरकार के लिए एक चुनौती है। जिसे लेकर भारत-नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों ने बैठक की, जिसमें भारत की तरफ से 50वीं वाहिनी एसएसबी एवं नेपाल पुलिस ने बीओपी पर सुरक्षा को लेकर मीटिंग की।  इस बैठक में 24 अप्रैल से भारत नेपाल सीमा पर आवाजाही को‌ पूर्णरूप से रोकने यानि सील करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि दोनों देशों ने माना की कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा भारत में हो रहे त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए दोनों देशों के बीच आपसी तालमेल बेहद आवश्यक है। पैदल आवाजाही पर रोक रहेगी वहीं इसके अलावा परंपरागत एवं गैर परंपरागत मार्गों पर सुरक्षा जवानों की विशेष नजर रहेगी।

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi