गोरखनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, महराजगंज से दो संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 08:06 PM (IST)

लखनऊ: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए नेपाल- भारत बॉर्डर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इसी बीच  इसी बीच महराजगंज जिले के नौतनवा में पुलिस ने बुधवार की देर रात एक होटल में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से फर्जी रॉ की आईडी कार्ड, एक एयर गन और एक एक्सयूवी गाड़ी बरामद की है। कई सुरक्षा एजेंसियों ने भी पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं। लेकिन नौतनवा में बनारस से पहुंचे थे। वो नेपाल जाने के दौरान नौतनवा में रुके हुए थे। युवकों का नाम साहिल परवेज (35) और अंकित(26) के रुप में हुई है। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।  मंदिर के आस-पास आने वालों की संघन चेकिंग की जा रही है।

बता दें कि मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के बाद गोरखपुर सहित आस- पास के जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी विपिन ताडा की मानें तो मंदिर की सुरक्षा का फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है। हर आने-जाने वाले की चेकिंग जा रही है। मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static