भीम नगरी हादसे की देखें तस्वीरें, घटना की ये रही वजह

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 01:21 PM (IST)

आगरा: जिले में भीम नगरी हादसे में मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह  तेज हवा रही। जिसकी वजह से मंच पर लाइटिंग का सेट भरभरा कर गिर पड़ा।  एक चश्मदीद ने बताया हादसा उस समय हुए जब केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संबोधन चल रहा था। इस बीच लोगों ने देख कि  स्टैंड मंच पर गिर रहा है, उसके भागों की आवाज लगाई। आवाज सुनते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, और लोगों ने किसी तरह से जान बचाई। लोगों का कहना था कि गनीमत ये रही कि लाइटिंग स्टैंड धीरे-धीरे गिरा। यदि वह एक साथ धराशाई होता तो हादसा और बड़ा होता।



हालांकि इस घटना एक युवक की मौत हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि भीम नगरी नींव 1996 में रखी गई थी। ईदगाह कुतलुपुर में पहली बार भीम नगरी का आयोजन हुआ था। वर्ष 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भीम नगरी का आयोजन नहीं हो सका था।



वर्ष 2021 में रामलीला मैदान में भीम नगरी का आयोजन हुआ था। भीम नगरी में इस तरह का हादसा पहली बार हुआ  है। हादसे में घायल पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, केंद्रीय समारोह समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी समेत अन्य लोगों को काफी चोटे आई। 

Content Writer

Ramkesh