देखिए रायबरेली ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें, पटरी पर बिखर गईं लाशें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 10:36 AM (IST)

रायबरेलीः मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 6 बोगियां उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट आज सुबह पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। 

घटना बुधवार सुबह 6 बजे हुई। हादसे के वक्त लोगों को तेज झटका महसूस हुआ। जब तक किसी की समझ में कुछ आता उससे पहले ही ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं।

घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। वहीं डॉक्टरों का एक दल भी घटनास्थल पर प्राथमिक इलाज देने के लिए मौजूद है।

एक चश्मदीद के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि देखकर रूह कांप गई। स्टेशन पर मालगाड़ी से सीमेंट की बोरियां उतार रहे मजदूर दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

इसके बाद करीब एक घंटे बाद जिला प्रशासन और पुलिस के लोग पहुंचे। स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं और प्रशासन की मदद कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। वह खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है। साथ ही उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को घायलों को तुरंत हरसंभव मदद देने और अस्पताल पहुंचाने के आदेश दिए हैं। 
 

Deepika Rajput