नकल माफियाओं पर प्रशासन का खौफ, DM और SP की गाड़ी देख नहर में कूदे

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 07:29 PM (IST)

बलियाः यूपी के बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए योगी सरकार हर प्रकार से सख्ती अपना रही है। इस कड़ी में ताजा मामला बलिया का है। जहां परीक्षा को नकलविहीन बनाने के अभियान के तहत डीएम और आलाधिकारी भ्रमण करते हुए दिखे। वहीं नकल माफियाओं ने जैसे ही डीएम और आलाधिकारियों की गाड़ी आते देखी तो अपनी जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। खैर नहर में पानी कम होने के कारण किसी की जान हानि नहीं हुई। 

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के रामभवन इंटर कॉलेज का है। जहां डीएम सुरेन्द्र विक्रम और एसपी अनिल कुमार बोर्ड परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमण करते हुए दिखे। वहीं जब उनकी गाड़ी दल-बल के साथ भीमपुरा क्षेत्र के रामभवन इंटर कॉलेज के पास पहुचीं तो नहर के पास खड़े नकल माफिया डर के मारे नहर में कूद गए।

वहीं रामभवन इंटर कॉलेज पहुंच कर डीएम बलिया ने एक ऐसे छात्र को पकड़ा जिसकी उम्र काफी अधिक लग रही थी और जब आधार कार्ड और एडमिट कार्ड का मिलान किया गया तो उसकी जन्मतिथि फ़र्ज़ी निकली। इस दौरान डीएम ने स्पष्ट कहा कि ये फर्जी है, जिस पर डीएम ने कड़ी कारवाई आदेश दिए हैं।