Sonbhadra News: 8 वर्षीय भाई को डूबता देख तालाब में कूदी बड़ी बहन, दोनों की मौके पर मौत

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 12:04 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में तालाब में नहाने गए आठ वर्ष के एक बालक और 11 वर्ष की बालिका की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- मामूली विवाद में पति ने खोया आपा, धारदार हथियार से पत्नी का गला काटकर उतारा मौत के घाट
- CM योगी ने अपराधियों पर बोला हमला, कहा- 'हमने माफियाओं की गर्मी निकालकर प्रदेश के माहौल को कर दिया ठंडा'


भाई की जान बचाने गई बहन भी तालाब में डूबी
पुलिस उप निरीक्षक आर एस शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी विनय कुमार की पुत्री रेखा कुमारी (11) व रमेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र सचिन रविवार शाम गांव के और बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे। शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे तालाब में नहा रहे थे तभी सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उन्होंने कहा कि भाई को डूबता हुआ देख चचेरी बहन रेखा उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई और वह भी डूबने लगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
-  अतीक की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई आज, पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में होगा फैसला
 शादी की खुशियों में पड़ा खलल! खाना खाते ही दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती


पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसी दौरान तलाब के किनारे मौजूद अन्य बच्चों ने इस हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन तालाब के पास पहुंचे और बच्‍चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static