''जबरन रंग लगाया तो होगी कार्रवाई'', संभल का माहौल देखकर SP केके बिश्नोई ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 01:46 PM (IST)

संभल: यूपी का संभल जिला वर्तमान में सियासत का केंद्र बना हुआ है। होली का रंग दिखा इससे पहले ही यहां पर सियासी होली खेली जा चुकी है। सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद अब संभल SP केके बिश्नोई ने कहा है कि अगर कोई किसी को जबरन रंग लगाया तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
इसके साथ ही यूपी के संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर तनाव की आशंका के बीच पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। एसपी ने लोगों से दोपहर ढाई बजे तक होली खेलने की अपील की है। साथ ही जबरन रंग लगाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। यहां सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद संभल का माहौल गर्म है और जमकर रातनीति भी हो रही है। जुमे का नमाज और होली एक साथ होने की वजह से इस बार पुलिस प्रशासन कमर कस रही है।