कोरोना महामारी को देखते हुए CM योगी ने कावड़ यात्रा पर लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 10:27 AM (IST)

लखनऊ: 5 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा पर कोरोना का ग्रहण लग गया है। संक्रमण के फैलने के डर से इस पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी ने हरियाणा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बातचीत कर यह फैसला लिया है। प्रतिवर्ष लगभग 5 करोड़ कावड़िया इसमें भाग लेते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। फिलहाल सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इस बार शिव भक्तों को स्थानीय स्तर पर जलाभिषेक करने की इजाजत होगी।
PunjabKesari
बता दें कि कांवड़ संघ और संत महात्माओं ने भी इस बार कावड़ यात्रा न करने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस पर विचार विमर्श किया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल व कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए इसे स्थगित करने पर सामूहिक सहमति बनी।

जानकारी मुताबिक इस सबंध में राजस्थान, दिल्ली व पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ भी जल्द ही चर्चा होगी। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे न हों। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static