मेरठ: युवाओं को नशे में डूबते देख महिलाओं ने फूंका ठेका, कहा- गांव में शराब नहीं बिकने देंगे

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 03:16 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में युवाओं को नशे में डूबते हुए देख महिलाओं ने बीती रात देसी शराब के सरकारी ठेके को आग के हवाले कर दिया। महिलाओं का आरोप था कि शराब से उनके परिवार के युवा बिगड़ रहे हैं तथा उन पर बुरा असर पड़ रहा है। वह गांव में शराब नहीं बिकने देंगी। महिलाओं द्वारा ठेके में लगाई गई आग से हजारों रुपये की नकदी व लाखों की शराब जलकर नष्ट हो गई।

बताया जा रहा है कि जिले के गांव गडीना में चंदौडी को जाने वाले रास्ते पर सरकारी देसी शराब का ठेका है। ठेके पर गांव गडीना निवासी राजेंद्र सिंह सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। राजेंद्र ने बताया कि गांव की महिलाओं ने उसके साथ मारपीट करते हुए ठेके से भगा दिया तथा ठेके में आग लगा दी। आग लगने से दो हजार रुपये की नकदी तथा लाखों रुपये कीमत की शराब जल गई। बताया कि देसी शराब का ठेका जितेंद्र शर्मा माछरा के नाम से चल रहा है।

Content Writer

Imran