सेल्फी और रील की दीवानगी ने ली दो की जानः  तीसरे की तलाश जारी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 10:50 AM (IST)

इटावा/वाराणसीः सेल्फी व रील बनाने के चक्कर के दो लोगों की जान चली गई जबकि तीसरे की तलाश जारी है। हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पहली घटना इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के गांव महानेपुर में गाजियाबाद के लोनी निवासी रेहान (18) पुत्र अब्दुल वकील इकदिल क्षेत्र के गांव महानेपुरा में अपनी नानी नूरवानों के 40वें में भाग लेने के लिए आया था। रविवार की सुबह रेहान अपने चचेरे भाई चांद (18) पुत्र राजू के साथ गांव के पास स्थित सेंगर नदी के पास चले गए। नदी के किनारे पर जाकर रेहान और चांद सेल्फी लेने लगे तभी अचानक रेहान का पैर फिसल गया और नदी में गिर गया और डूबने लगा। रेहान को बचाने के लिए चांद भी नदी में कूद गया। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल ने गोताखोरों को बुलाकर उनकी खोज करवाई। दो घंटे बाद रेहान का शव बरामद हुआ।



वाराणसी में रील बनाते समय बाइक इंजीनियर पर गिरी, मौत
दूसरी घटना में वाराणसी रिंगरोड पर बारिश में रील बना रहे कपल की तेज रफ्तार बाइक फिसल कर फ्लाईओवर से नीचे रेलवे के अवर अभियंता सर्वेश शंकर सिंह (26 वर्ष) के ऊपर गिर गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार सर्वेश का दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में रील बनाने वाले युवक और युवती को भी चोट आई है। सभी को गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही युवती भाग निकली।

Content Writer

Ajay kumar