''लड़की को साथ भेजो, वरना सर तन से जुदा कर दूंगा'', धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 08:32 PM (IST)

बागपत: जब लड़की के माता-पिता ने विरोध किया और साथ भेजने से मना कर दिया तो युवक ने पूरे परिवार को सर तन से जुदा कर देने की धमकी दी। लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है। आरोप है कि एक लड़की को विशेष समुदाय का युवक परेशान कर रहा है। लड़की के पिता ने शिकायत में कहा कि एक युवक बेटी को अपने साथ ले जाना चाहता था, इसके लिए वह दबाव बना रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो उसने पूरे परिवार को सर तन से जुदा करने की धमकी दी। उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी। गिरप्तार युवक का नाम रईस पुत्र अजीज निवासी ग्राम बेहटा जनपद गाजियाबाद बताया गया है।
पुलिस अधिक्षक बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। सही तथ्यों की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर आगे कार्वाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति