IAS अधिकारी राजीव कुमार को सरकार ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2016 - 05:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले में जेल गए वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी राजीव कुमार को निलंबित करने का फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजीव कुमार को निलंबित करने का फैसला उच्च अधिकारियों ने कल रात ले लिया था। जिसकी अधिसूचना आज या कल में जारी कर दी जाएगी।  
 
सूत्रों ने कहा कि आई.ए.एस. अधिकारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई से पहले सरकार उच्चतम न्यायालय में लंबित याचिका पर निर्णय का इंतजार करेगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि सरकार राजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए आरोप पत्र भी कुछ दिनों में उन्हें सौंप देगी। 
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 3 साल की सजा पाए राजीव कुमार का जमानत खारिज कर दिया था। इसके बाद पिछले सोमवार को कुमार सी.बी.आई. की अदालत गाजियाबाद में आत्मसपर्मण कर दिया था और इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया था। सूत्रों ने कहा कि नियम के अनुसार किसी अधिकारी के जेल जाने के 48 घण्टे के अन्दर उन्हें निलंबित करना अनिवार्य है।