वरिष्ठ IPS डीके ठाकुर ने संभाला लखनऊ पुलिस कमिश्नर का पद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 11:50 AM (IST)

लखनऊ: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डी के ठाकुर लखनऊ के नए पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) बनाये गए है। वह सुजीत पांडेय का स्थान लेंगे। मंगलवार रात को जारी एक बयान के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस डी के ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि अभी तक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक एटीसी सीतापुर भेजा गया है।

बयान के मुताबिक प्रतीक्षारत आईपीएस जी के गोस्वामी को पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ और प्रतीक्षारत आईपीएस राज कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उप्र, लखनऊ भेजा गया है। लखनऊ के नए नियुक्त पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static