समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 05:11 PM (IST)

रामपुर: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ योगी सरकार के शासन में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं इन मामलों में अधिकतर अदालत ने जमानत दे दी है। उसके बावजूद भी अन्य मामलों में हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है।  ऐसे में राज्य पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों में उन्हें राहत मिलती नजर आ रही थी। परंतु अब ईडी ने आजम खान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  जिसे आजम खान की की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है।  बता दें कि आय से अधिक सम्पति के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने आजम खान के विरोध मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जुटाए गए धन को लेकर ईडी से शिकायत दर्ज कराई है।  वहीं इस मामले में ईडी ने आकाश सक्सेना से सबूत मांगे हैं आकाश सक्सेना से सबूत मांगे हैं। आकाश सक्सेना के मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी के खाते में करोड़ों रुपए की रकम जमा होना दर्शाई गई। जिसे लेकर उन्होंने ईडी को साक्ष्य उपलब्ध करा दिए हैं।



सक्सेना के मुताबिक मार्च 2021 में हमारे द्वारा शिकायत की गई थी आजम ने जो 1995 में जौहर यूनिवर्सिटी का जो अकाउंट खोला गया था तब जो अकाउंट था वो 50 हजार से खुलन था।  बाद 10 हजार का डोनेशन दिखाया गया था उसके बाद जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो लगभग 97 करोड़ और दूसरी वाली सरकार यानी 2012 से 2017 में ये मंत्री रहे तब लगभग 400 करोड रुपए डोनेशन के रूप में इनके पास आया जो इन्होंने अपनी बैलेंस शीट में दिखाया था।  नोटबंदी के समय 2015, 2016, 2017 की जो बैलेंस शीट हैं उसमें सबसे ज्यादा डोनेशन दिखाया गया। बताया गया कि 222 करोड़ रुपए डोनेशन प्राप्त हुआ है।  आरोप है कि है जो 222 करोड़  दिखाया गया है क्या वह लोग इस लायक थे कि इतना पैसा वह दे सके। फिलहाल अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि कितने लोगों ने  जौहर यूनिवर्सिटी को डोनेशन दिया है। 

Content Writer

Ramkesh