कोरोना की चपेट में आए वरिष्ठ सपा नेता व अधिवक्ता दिनेश शर्मा की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 02:31 PM (IST)

बांदाः कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया की कोरोना वायरस संक्रमित बांदा शहर के अलीगंज के रहने वाले अधिवक्ता और सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा उर्फ दिन्ना (59) की कानपुर के एक अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी है।"

उन्होंने बताया कि "वह पांच-छह दिन पूर्व जांच में संक्रमित पाए गए थे। पहले उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए कानपुर ले गए थे।"सीएमओ ने बताया कि "इसके चार दिन पूर्व दिनेश के छोटे भाई जितेंद्र शर्मा की भी मौत हो चुकी है। हालांकि, मौत से दो दिन पहले जितेंद्र संक्रमण मुक्त हो चुके थे।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static