मनमाने तरीके से थानाध्यक्षों की नियुक्ति कर रहे थे बुलंदशहर SSP, सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 09:23 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार मध्य रात्रि बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची को निलंबित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोलांची थानाध्यक्षों एवं प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती में अनियमितता बरत रहे थे।

वह इस सबंध में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने की बजाय मनमाने तरीके से निरीक्षकों और थानाध्यक्षों की नियुक्ति को अंजाम दे रहे थे। कोलांची ने दो थानाध्यक्षों को 7 दिन से कम तैनाती दी, जबकि एक को 33 दिनों में बदल दिया जो पुलिस विभाग के नियम के विपरीत है। उन्होंने बताया कि कोलांची के स्थान पर चंदौली के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वितीय को नियुक्त किया गया है। वहीं एसडीआरएफ के सेनानायक हेमंत कुटियाल को चंदौली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 बैच के अधिकारी कोलांची ने पिछले फरवरी को बुलंदशहर के एसएसपी का कार्यभार संभाला था। बेहद तेजतर्रार छवि के पुलिस अधिकारी इससे पहले देवरिया, अलीगढ़, जालौन, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, महोबा और रायबरेली में रह चुके हैं।
 

Deepika Rajput