मैनपुरी में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत से फैली सनसनी, प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 02:03 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत की खबर से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या जीरो थी। जानकारी मुताबिक यह मौत मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय युवक की हुई है। जिसका इलाज प्राइवेट तौर पर एक डॉक्टर के पास चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे 3 मई को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए सैफई मैडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि तब तक किसी को भी उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नही थी।

बताया जा रहा है कि सैफई में इलाज के दौरान ही उसका सेंपल लिया गया था। जो उसकी मौत के बाद मिला था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसकी मौत की खबर का पता लगते ही मैनपुरी में सनसनी फैल गई। वहीं प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए बाजार बंद करा दिया है। पंजाबी कॉलोनी को पूरी तरह सेनेटाइजिंग किया जा रहा है।

Anil Kapoor