'फिजिकल रिलेशन पर...', Palash Muchhal पर लड़की का सनसनीखेज आरोप, एक और प्राइवेट चैट वायरल, दिमाग हिला देंगे स्क्रीनशॉट्स
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:40 PM (IST)
UP Desk : भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कम्पोजर पलाश मुच्छल का रिश्ता खतरे में पड़ गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल के वायरल हुए कथित स्क्रीनशॉट और लगातार बढ़ती अफवाहों ने दोंनों के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं, अब पलाश पर एक नया आरोप लग गया है। पलाश की चैट का नया स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़की से शारीरिक संबंध के बारे में बात कर रहे हैं।
मैरी संग फ्लर्ट कर रहे थे पलाश !
पहले पलाश मुच्छल (Palash Muchhal ) और मैरी डि'कोस्टा की एक प्राइवेट चैट वायरल हुई थी, जिसमें वह मैरी संग फ्लर्ट कर रहे थे और मिलने की बातचीत वाली चैट ऑनलाइन लीक हुई थी। उस लड़की ने साफ़-साफ़ कहा है कि वह वैसी कोरियोग्राफर नहीं है जैसा लोग सोचते हैं और जो स्क्रीनशॉट शेयर हो रहे हैं वे महीनों पहले के हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी की शादी की कॉन्ट्रोवर्सी से कोई लेना-देना नहीं है।
पलाश मुच्छल का शारीरिक संबंध पर चैट वायरल
इस आग में घी डालने का काम अब नई चैट ने किया है, जो रेडिट की तरफ से पोस्ट की गई है। ये चैट अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट के मुताबिक, पलाश ने सड़की से शारीरिक संबंध पर चैट करने के लिए संपर्क किया था। लड़की किसी और के साथ चैट में बताती है कि उस पलाश की तरफ से कई सारे मैसेज आए हुए हैं लेकिन वह पहले से ही रिलेशनशिप में थी और इसी वजह से उसने पलाश के मैसेज को इग्नोर कर दिया। लड़की ने दावा किया है कि उसके पास पलाश का असली नंबर भी है।

लोगों ने चैट पर दिए भर-भरकर रिएक्शन
पलाश मुच्छल से जुड़ी इस चैट पर लोग भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि पंजाब केसरी इन स्क्रीनशॉट्स की पुष्टी नहीं करता है। कई लोगों का मानना है कि ये चैट नकली है। एक यूजर ने लिखा, 'ये पोस्ट फेक लग रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर लड़कियों को पता था कि वो चीट कर रहा है तो पहले ही बोल देती, शादी रुकने का वेट क्यों कर रहे थे।' वहीं कई अन्य लोगों का कहना है कि पलाश ने दुनिया की आधी से ज्यादा लड़कियों को प्रपोज किया है।

